दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है की आपके पास अगर एक से अधिक बैंक अकाउंट है और आप अपने बैंक अकाउंट को उपयोग मे न आने की स्थिति मे बंद करवाना चाहते है तो आप अपने बैंक अकाउंट को बड़ी ही आसानी से बंद करवा सकते है इसके लिए आपको इस आर्टिकल मे पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप देखने को मिल जाएगी जिससे पढ़कर आप अपने अकाउंट को आसानी से बंद करवा सकते है। बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल होता है की Bank Account Close Kaise Kare तो इसका जवाब आपको इस आर्टिकल मे देखने को मिलेगा।
अगर आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट एक ही बैंक या किसी अन्य बैंको मे है तो आप अपने अनचाहे अकाउंट को बंद करवा सकते है और यह आपके लिए जरूरी भी होता है क्युकी कई बार जब आप अपने बैंक अकाउंट को काम मे नहीं लेते है।
या आपके बैंक अकाउंट मे मिनिमम बैलेंस नहीं होता है तो आपका अकाउंट माइनस मे चला जाता है ओर जब आप इसे बंद करवाने जाते है तो आपको माइनस मे गई राशि का भुगतान करने के बाद ही अपना बैंक अकाउंट बंद करवाना होता है तो इसलिए आपके एक से अधिक अकाउंट है और कोई ऐसा बैंक अकाउंट है जिसे आप लंबे समय से काम मे नहीं ले रहे है तो उसे आप बंद करवा सकते है।
Bank Account Close Highlights –
आर्टिकल का नाम | बैंक खाता बंद कैसे करे ? |
उद्देश्य | उपयोग मे न आने पर बैंक अकाउंट को बंद करना |
लाभार्थी | समस्त बैंक खाताधारक |
प्रोसेस | ऑफलाइन |
भाषा | हिन्दी |
SBI Website | https://www.onlinesbi.sbi/ |
बैंक खाता बंद कैसे करे ?
दोस्तों आपका किसी भी बैंक मे किसी भी प्रकार का खाता क्यों ना हो बैंक अकाउंट बंद करने का प्रोसेस लगभग एक समान ही होता है। फिर चाहे आपके बचत खाता हो या चालू खाता या वेतन खाता किसी भी प्रकार का अकाउंट चाहे किसी भी बैंक मे क्यों ना हो अकाउंट बंद करने का पूरा प्रोसेस समान ही होता है। यहाँ पर इस आर्टिकल मे हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैंक अकाउंट बंद कैसे करते है इसके बारे मे आपको पूरा प्रोसेस बता रहे है।
इसे भी जरूर पढे :- BOB बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
बैंक अकाउंट बंद करने के प्रकार :-
दोस्तों अधिकतर भारत के सभी बैंक Online Bank Account Close करने की सुविधा नहीं देते है। इस काम के लिए आपको, अपनी बैंक ब्रांच मे जाना पड़ता है जिस बैंक ब्रांच मे आपने अकाउंट ओपन करवाया है। लेकिन आप ऑफलाइन माध्यम से अपने बैंक अकाउंट को बंद करवा सकते है इसके लिए आपको निम्न चरणों को पूरा करना होता है।
- अपनी पासबुक, KYC डिटेल्स, के साथ चैक बुक, ATM Card के साथ ब्रांच मे जाए।
- क्लोजर शुल्क को छोड़कर बैंक खाते मे पड़े बाकी सभी पैसों की निकासी करे।
- बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक खाता बंद करने का एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
- फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज लगए।
- 5 से 10 दिन मे अकाउंट बंद करने का प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है।
दोस्तों ऊपर बताए गए इन सभी चरणों को फॉलो करके आप अपना अकाउंट बंद करवा सकते है तो आइए जानते है इन सभी चरणों को विस्तार से समझते है।
पासबुक, KYC डिटेल्स, के साथ चैक Book, ATM Card के साथ ब्रांच मे जाए
दोस्तों आप जो Bank Account Close करवाना चाहते है उससे संबंधित पासबुक, चैकबुक, डेबिट कार्ड आदि आपको वापस बैंक को लौटाने की आवश्यकता होती है। इसलिए जब भी आप बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए बैंक मे जाए तो अपनी पासबुक, चैकबुक, एटीएम कार्ड और KYC डिटेल्स साथ मे लेकर जाए। KYC डिटेल्स मे आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वॉटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि काम मे ले सकते है।
इसके साथ ही अगर आपका जॉइन्ट अकाउंट ( जॉइन्ट बैंक अकाउंट ) था तो आपको सभी अकाउंट होल्डर्स को बैंक मे जाना होगा सभी जरूरी और KYC दस्तावेजों के साथ मे। तभी आपका जॉइन्ट बैंक अकाउंट बंद होगा।
इसे भी जरूर पढे :- ऑनलाइन एटीएम नंबर कैसे पता करे ?
क्लोजर शुल्क को छोड़कर बैंक खाते मे पड़े बाकी सभी पैसों की निकासी करे
दोस्तों कोई भी बैंक क्यू ना हो लगभग सभी बैंक बैंक अकाउंट बंद करने का कुछ न कुछ शुल्क तो लेते ही है। आमतौर पर क्लोजर शुल्क 500 रुपये हो सकता है। कुछ बैंक ऐसे भी है जो एक निश्चित अवधि के बाद बैंक अकाउंट बंद करने पर किसी भी प्रकार का शुल्क ग्राहक से नहीं लेते है। लेकिन आपको ध्यान रखना है जब आप अकाउंट बंद करवाते है तो एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाते समय, आपके बैंक अकाउंट मे इतने पैसे जरूर होने चाहिए की उस बैंक खाते से कोई लेनदेन बाकी हो तो उसको उसकी समय पूर्ण किया जा सके।
लेनदेन पूर्ण करने के बाद भी आपके बैंक अकाउंट मे पैसे शेष बचते है तो आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलवा लेने है। या अपने किसी दूसरे बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर करवा ले। अगर दूसरा बैंक खाता आपके पास ना हो तो अपने नाम व एड्रैस पर डिमैन्ड ड्राफ्ट भेजने की Request करे।
बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक खाता बंद करने का एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
जिस बैंक अकाउंट मे आपने अकाउंट ओपन करवा रखा है आपको उसी बैंक ब्रांच मे जाना है। ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक अधिकारी से Bank Account Closure Form प्राप्त करे।
बैंक ब्रांच मे फॉर्म प्राप्त नहीं होने की स्थिति मे आप अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। इस फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी से सही से ध्यानपूर्वक भरे।
अगर जॉइन्ट बैंक अकाउंट बंद करवाने का फॉर्म भर रहे है तो आपको उन सभी खाताधारकों के हस्ताक्षर इस फॉर्म मे करवाने है जो बैंक अकाउंट मे संयुक्त खाताधारक है।
फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज लगाए
अब दोस्तों आपको इस पूरे भरे हुए फॉर्म को संबंधित बैंक कर्मचारी के पास जाकर जमा करवा देना है। संबंधित बैंक कर्मचारी आपसे कुछ दस्तावेज जैसे की पहचान पत्र, और एड्रैस प्रूफ जिसके लिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस मे से किसी भी दस्तावेज को प्रयोग मे ले सकते है।
5 से 10 दिन मे अकाउंट बंद करने का प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है।
आपकी और से सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक उस बैंक अकाउंट को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा जिसका आपने आवेदन किया था। और आपकी तरफ से Bank Account Close करने का पूरा प्रोसेस Complete हो जाता है यहाँ पर आपको आमतौर पर आगे का बैंक खाता बंद होने का प्रोसेस जो है उसमे 5 से 10 दिन का समय लग सकता है। इसके साथ ही आपके बैंक खाते मे जो लिंक ईमेल आईडी है उसपे भी आपको इसकी सूचना देखने को मिल जाएगी।
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
दोस्तों अगर आप बैंक ब्रांच मे जाकर अपना बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखने के लिए कहा जा सकता है आप किस तरह से अपनि बैंक ब्रांच मे एप्लीकेशन लिखकर जमा करवाओगे आइए जानते है –
सेवा मे,
शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
गोरखपुर ( उत्तरप्रदेश )
विषय :- बचत अकाउंट नंबर ******** को बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र ।
महोदय,
सविनय निवेदन है की आपकी बैंक ब्रांच मे मेरा बचत बैंक खाता खुला हुआ है। मेरी बचत बैंक खाता संख्या ( खाता संख्या डाले ) है। महोदय कुछ कारणवश मे इस बैंक खाते को नियमित संचालित नहीं कर पा रहा हूँ। इसलिए मे निवेदन करता हु की इस बैंक अकाउंट को बंद किया जाए और भविष्य मे इस बैंक खाते से किसी भी प्रकार की लेन-देन न हो। इस एप्लीकेशन के साथ मे अपने इस बैंक खाते का एटीएम कार्ड, चैकबुक, पासबुक सब बैंक मे वापस लौटा रहा हूँ।
मेरे बैंक खाते मे अभी जो शेष बैलेंस है तो उसमे से बैंक अकाउंट क्लोजर शुल्क काट लिया जाए और बाकी की शेष राशि मेरे इस ( अकाउंट नंबर ) अकाउंट मे ट्रांसफर कर दी जाए। इसके लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
भवदीय –
खाताधारक का नाम लिखे
दिनांक –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक अकाउंट बंद करने मे कितने रुपये लगते है ?
दोस्तों हम यह तो नहीं कह रहे है की भारत के सभी बैंक ( बैंक अकाउंट बंद ) बंद करने का शुल्क वसूलते है। लेकिन यह भी गलत नहीं है की अधिकांश बैंक अपने ग्राहक को अकाउंट ओपन करने के बाद पासबुक, चैकबुक एटीएम कार्ड और प्रोसेसिंग आदि की लागत खाता बंद करने पर अकाउंट क्लोजर के रूप मे वसूलते है। इसलिए आपसे bank account closer charge लिया जाता है।
कुछ बैंक ऐसे भी है जो अपने ग्राहकों से इस तरह का शुल्क नहीं वसूलते है और इसकी जानकारी आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर पता कर सकते है। इसके साथ ही आप अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर भी इसकी जानकारी चैक कर सकते है। नीचे हम आपको एक सारणी मे SBI Bank Account Close करने पर आपको कितना क्या शुल्क लगेगा इसकी जानकारी दे रहे है –
Account Validity | Account Closer Charge |
14 दिन से कम | कोई शुल्क नहीं |
15 दिन से 1 साल | 500 Rs + GST |
1 साल से ज्यादा पुराना सेविंग अकाउंट | Rs. 0 ( कोई शुल्क नहीं ) |
इसे भी जरूर पढे :-
क्या हम ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद कर सकते है ?
दोस्तों अधितकर भारतीय बैंक ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करने की सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध नहीं करवाते है। इसलिए आपको बैंक खाता बंद करवाने के लिए आपको अपनी उसी बैंक ब्रांच मे जाने की आवश्यकता होती है जिस बैंक ब्रांच मे आपका अकाउंट खुला हुआ है। आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर ब्रांच मेनेजर को बैंक खाता बंद करने का लिखित प्रिंटेड लेटर देना होता है तब जाके आपका अकाउंट बंद किया जाता है।
भारत के कुछ बैंक ऐसे भी है जो कूरियर से भी अकाउंट क्लोजर फॉर्म भेजने की सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहे है। इसमे खाताधारक को बैंक खाता बंद करने के फॉर्म को सही से भरने के बाद जरूरी दस्तावेज फॉर्म मे लगाने होते है इसके साथ ही जो खाता बंद कर रहे है उसकी चैकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड जो की 4 से 5 टुकड़ों मे कटा हुआ हो या टूटा हुआ हो यह सभी कूरियर के माध्यम से बैंक ब्रांच मे पहुचाने होते है।
खाता बंद करवाने से पहले इन 4 बातों को ध्यान रखे –
दोस्तों आप भी अपना Bank Account Close किसी कारणवश करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई इन चार बातों का विशेष ध्यान रखना है और इसके बाद ही आपको अपना बैंक अकाउंट बंद करवाना है।
दूसरे बैंक मे नया खाता ओपन कराए ?
अगर आपका किसी भी बैंक मे अकाउंट है ओर आप अपने बैंक अकाउंट अपने बैंक की सर्विस से खुश नहीं है तो आपको अपना बैंक अकाउंट बंद कराने से पहले किसी दूसरे बैंक मे नया अकाउंट ओपन करवा लेना चाहिए। ताकि जो अकाउंट आप बंद करवाना चाहते है उसका पैसा नए अकाउंट मे ट्रांसफर किया जा सके। या फिर आप जिस बैंक अकाउंट को बंद कर रहे है उसमे पैसे नहीं है तो भी आपको उस अकाउंट को बंद करवाने से पहले नया अकाउंट ओपन करवा लेना चाहिए यह आपके लिए काफी बेहतर होता है।
अपना बैंक स्टेटमेंट निकाले ?
बैंक खाता बंद करने के पहले आपको अपने बैंक खाते का कम से कम पिछले एक साल का स्टेटमेंट (Bank Statement) निकालकर रख लेना चाहिए। या आप इसकी कॉपी भी कर सकते है। बैंक स्टेटमेंट आप खुद ऑनलाइन भी नेट बैंकिंग के माध्यम से निकाल सकते है अगर आपको ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालना नहीं आता है तो आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर भी अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।
Bank Account Closer Form Submit करने से पहले फॉर्म चैक –
बैंक खाता बंद करवाने के लिए account closer form जमा करवाने से पहले आपको अपने फॉर्म मे भरी गई सभी जानकारी को सही से चैक करना है। जैसे की आपका नाम, अकाउंट नंबर, पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि। ताकि बैंक द्वारा आपके बैंक अकाउंट को बंद करने मे बैंक को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
इसे भी जरूर पढे :- एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले ?
Bank Account Close FAQs –
दोस्तों ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करने की शायद ही कोई बैंक देता होगा अधिकांश बैंक मे आपको बैंक अकाउंट बंद करने के लिए अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर एप्लीकेशन लिखकर अकाउंट बंद करने का प्रोसेस पूरा करना होता है।
जी नहीं ! भारत के अधिकांश बैंक यह सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध नहीं करवाते है इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर ही खाता बंद करने के लिए आवेदन करने की जरूरत होती है।
जी हाँ ! बहुत से बैंक ऐसे है जो बैंक अकाउंट बंद करने पर आपसे Bank Account Closer Charge वसूलते है। इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।
बैंक खाता बंद आमतौर पर आवेदन करने के बाद 1 से 2 दिन मे बंद हो जाता है लेकिन कई बार आपको इससे अधिक समय भी लग सकता है।
सारांश :- तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया है की आप किस प्रकार से अपना Bank Account Close कर सकते है। स्टेप बाई स्टेप इसका पूरा प्रोसेस आपको बताया गया है और उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद भी आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार। आपका दिन शुभ हो।