एटीएम कार्ड नंबर पता कैसे करे | How To Find My ATM Card Number

दोस्तों अगर आपका एटीएम कार्ड कही पर खो गया है या आप अपने एटीएम कार्ड को कही रखकर भूल गए है। तो ऐसे मे आपके मन मे सवाल होगा एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे। अपने डेबिट कार्ड की संख्या का पता ऑनलाइन लगाना आसान है इस आर्टिकल मे हम आपको How To Find My ATM Card Number की पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है। कृपया इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

How To Find My ATM Card Number
How To Find My ATM Card Number

एटीएम कार्ड के माध्यम से हम कही भी ओर कभी भी मोबाईल रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान, या ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने जैसी सुविधाओ का लाभ ले सकते है। इसके साथ ही हम एटीएम कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है। लेकिन आप जब भी एटीएम कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग या भुगतान करते है तो आपके पास ATM Card Number, एटीएम पिन, ATM एक्सपाइरी डेट ओर सिविवी नंबर की जरूरत होती है।

ATM Card Number, सिविवी नंबर, Expiry Date कैसे पता करे

दोस्तों आप जब भी एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपको पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपका एटीएम कार्ड बाई पोस्ट सेंड किया जाता है। जिसमे आपको अपना एटीएम कार्ड लिफ़ाफ़े मे देखने को मिलता है। इस लिफ़ाफ़े को जब आप ओपन करेंगे तो इसमे आपको अपना एटीएम कार्ड देखने को मिलता है। जैसे की आप नीचे दी गई फ़ोटो मे एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड देख सकते है।

ATM Card Number
  • एटीएम कार्ड नंबर के नीचे ही आपको अपने एटीएम कार्ड एक्सपाइयरी डेट देखने को मिल जाती है।
  • इसके नीचे आपको नाम देखने को मिलेगा जिसका एटीएम कार्ड है उस व्यक्ति का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • Debit Card का प्रकार देखने को मिलेगा RuPay Card है या Mastercard है।
  • अपने एटीएम कार्ड के जस्ट पीछे आपको अपने एटीएम कार्ड के सिविवी नंबर देखने को मिल जाते है।
  • इस प्रकार से आप ATM Card Number, एटीएम कार्ड सिविवी नंबर, एक्सपाइरी डेट का पता लगा सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- बैंक ऑफ इंडिया मे मोबाईल नंबर कैसे जोडे ?

Online ATM Card Number Kaise Pata Kare

How To Find My ATM Card Number – अगर आप नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने SBI एटीएम कार्ड नंबर पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने SBI Bank की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है।
  • इसके बाद नेट बैंकिंग में अपना यूजर आईडी और पासवॉर्ड दर्ज करके लॉगिन करे।
sbi atm card number kaise pata kare
यूजरनेम और पासवॉर्ड भरकर Login करे
  • फिर आपको कुछ ऑप्शनस देखने को मिलेंगे आपको e-Services के ऑप्शन पर क्लिक करे।
atm card number find kaise kare
e-Services को सिलेक्ट करे
  • फिर आपको ATM Card Services वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
एटीएम कार्ड नंबर ऑनलाइन पता कैसे लगाये
एटीएम कार्ड Services के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको View Linked ATM Cards के विकल्प को सिलेक्ट करना है।
ऑनलाइन एटीएम कार्ड नंबर पता कैसे करे
View Linked ATM Cards
  • फिर अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करे और Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
sbi atm card number online pata kaise karen
Account सिलेक्ट करके Continue करे
  • फिर आपको एटीएम कार्ड डिटेल्स देखने को मिल जाएगी। इसमे एटीएम नंबर भी शामिल है।
online atm card number kaise pata karen
ATM Card Number Check कर सकते है।
  • इस प्रकार से आप एसबीआई एटीएम कार्ड के नंबर पता कर सकते है।
  • लेकिन यहाँ पर एटीएम कार्ड के आगे के 4 अंक और पीछे के 4 अंक ही मिलेंगे।

इसे भी जरूर पढे :-

कस्टमर केयर पर कॉल करके एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे
  • सबसे पहले आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे।
  • याद रहे यह कॉल अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ही करे।
  • जिसके बाद आपका कॉल बैंक अधिकारी के साथ कनेक्ट होगा।
  • फिर बैंक अधिकारी को एटीएम कार्ड नंबर पता करने की जानकारी दे।
  • जिसके बाद आपसे आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स आपसे पूछी जाएगी।
  • जैसे की आपका अकाउंट नंबर, आपका मोबाईल नंबर आपका एड्रैस आदि।
  • आपको बैंक अधिकारी द्वारा पूछी गई सभी जानकारी सही से बतानी है।
  • इसके साथ ही अपनी समस्या का विवरण भी देना है।
  • जिसके बाद बैंक द्वारा आपका एटीएम कार्ड नंबर बता दिया जाएगा।
Bank Name Helpline Number
पंजाब नेशनल बैंक 1800-180-2222
एचडीएफसी बैंक 1800-202-6161
केनरा बैंक 1800-425-0018
एक्सिस बैंक 1800-419-5555
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 1800-233-4526
सेंट्रल बैंक 1800-110-001
बैंक ऑफ इंडिया 1800-103-1906
भारतीय स्टेट बैंक 1800-425-3800
बैंक ऑफ बड़ौदा 1800-258-4455

योनों एसबीआई रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

बैंक ब्रांच मे जाकर एटीएम कार्ड नंबर पता कैसे करे

दोस्तों ऊपर इस आर्टिकल मे बताए गए सभी तरीकों को फॉलो करने के बाद भी आप अपने एटीएम कार्ड के नंबर पता नहीं कर पाते है तो आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर अपना एटीएम कार्ड नंबर पता कर सकते है। इसके लिए आपको अपनी उसी बैंक ब्रांच मे जाना है जहां पर आपने अपना खाता खुलवाया है।

बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक कर्मचारी को अपनी समस्या बतानी होगी जिसके बाद बैंक कर्मचारी आपको आपके एटीएम कार्ड नंबर के साथ साथ आपको आपके खाते से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर देंगे। इस प्रकार से आप बैंक ब्रांच मे जाकर अपने एटीएम कार्ड नंबर का पता लगा सकते है।

बैंक ऑफ इंडिया मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

How To Find My ATM Card Number [ FAQs ] –

मुझे अपना एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता चलेगा ?

एटीएम कार्ड कही पर खो गया है या गुम हो गया है तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए तरीकों को फॉलो करके अपना एटीएम कार्ड नंबर आसानी से पता लगा सकते है।

मोबाईल नंबर से एटीएम कार्ड कैसे निकाले ?

अगर आपके पास एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग से अपने एटीएम कार्ड के पहले और अंतिम 4-4 अंक ऑनलाइन देख सकते है जिसकी जानकारी इस आर्टिकल मे बताई गई है।

मोबाईल से एटीएम कैसे चेक करे ?

मोबाईल फोन में आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग में लॉगिन करके अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स पता कर सकते है। अगर आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम है तो आप BOB वर्ल्ड एप्प से अपना एटीएम कार्ड नंबर पता लगा सकते है।

निष्कर्ष :- दोस्तों इस आर्टिकल मे हमने आपको How To Find My ATM Card Number इसके बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से बताई है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इस अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और कोई भी सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार।

Share Now

129 thoughts on “एटीएम कार्ड नंबर पता कैसे करे | How To Find My ATM Card Number”

  1. Sar mere ko apna number se ATM card number nikalna hai mera pin reset Karna hai sar documents nahin hai Bina documents ke number nikalna hai ATM ka

    Reply
  2. Raees Khan ATM number kaise nikaalenge sar please thoda fast bataiye main bahut jyada pareshan hun mere pass documents nahin hai main aur adar jagah fasa pada hun to mujhe apne phone mein se paise dalne Hain
    Please 🙏 me

    Reply
    • विपिन कुमार जि आप रेफरेंस नंबर से इंडिया पोस्ट की वेबसाईट पर जाकर अपने एटीएम कार्ड का स्टैटस चैक करे की आपका एटीएम कार्ड अभी कहाँ तक पहुँचा है।

      Reply
    • Dear Ashok Kumar जी आप एटीएम कार्ड की डिटेल्स ऑनलाइन या ऑफलाइन पता करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल मे बताई गई जानकारी को पूरा पढे।

      Reply
    • Ravish Kumar जी एटीएम नंबर पता करने के पूरा प्रोसेस आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।

      Reply

Leave a Comment