नॉमिनी को बैंक में एड करवाना अनिवार्य नहीं होता है यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। आपका किसी भी बैंक मे अकाउंट है और आपने अपने बैंक अकाउंट मे पैसे जमा कर रखे है लेकिन कभी अचानक आपकी मृत्यु हो जाए किसी भी कारण से तो आपके अकाउंट मे जितना भी पैसा जमा रहता है उस पैसे को सिर्फ ओर सिर्फ आपके बैंक अकाउंट मे जो आपने नॉमिनी बना रखा है वह ही निकलवा सकता है। इस आर्टिकल में हम Marudhara Gramin Bank Nominee Change कैसे करते है इसके बारे में जानकारी बताने वाले है।
इसलिए किसी भी बैंक मे आपका अकाउंट क्यों ना हो आपको अपने बैंक अकाउंट मे नॉमिनी जरूर दर्ज करवाना चाहिए ताकि कभी ऐसी स्थिति बन जाए की आपके बैंक अकाउंट मे आपने पैसे जमा कर रखे है और किसी भी वजह से आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके बैंक अकाउंट मे जमाराशि को नॉमिनी द्वारा निकाला जा सके। इसलिए अपने परिवार के किसी भी एक सदस्य को अपने बैंक अकाउंट मे नॉमिनी जरूर बनाए।
इसे भी जरूर पढे :- बैंक ऑफ इंडिया में खाता कैसे खोले ?
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मे नॉमिनी चेंज कैसे करे –
दोस्तों किसी भी बैंक मे आपका अकाउंट है और आपके बैंक अकाउंट मे पहले से कोई नॉमिनी दर्ज है लेकिन आप किसी कारणवश अपने बैंक अकाउंट मे दर्ज नॉमिनी को बदलकर नया नॉमिनी जोड़ना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Marudhara Gramin Bank Nominee Change Kaise Kare
- सबसे पहले अपनी राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की ब्रांच मे जाना है।
- फिर बैंक से अकाउंट मे नॉमिनी चेंज करने का फॉर्म DA-3 प्राप्त करना है।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म को कैसे भरना है आइए जानते है –
- सबसे पहले आपको इस फॉर्म के ऊपर अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना है।
- फिर सिंगल अकाउंट है तो I पर टिक करे और जॉइन्ट है तो We पर टिक करे।
- इसके बाद अपना नाम और एड्रैस की डिटेल्स सही से दर्ज करनी है।
- जिस नॉमिनी को आप हटाना चाहते है उसका नाम, संबंध और उम्र लिखनी है।
- फिर अकाउंट का टाइप लिखना है आपका बचत खाता है या चालू खाता है वह लिखे।
- इसके आगे आप Additional के सेक्शन मे नॉमिनी को चेंज करने का कारण भी लिख सकते है।
- जैसे की आप किस कारण से नॉमिनी को चेंज कर रहे है या आप इसे खाली भी छोड़ सकते है।
- फिर आप बैंक अकाउंट मे जिस व्यक्ति को नॉमिनी बनाना चाहते है उसकी डिटेल्स डाले।
- जैसे की नॉमिनी का नाम व एड्रैस, उससे संबंध, और उसकी उम्र और उसकी जन्म दिनांक लिखनी है।
- फिर अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखना है जहां पर आप इस फॉर्म को जमा करवा रहे है।
- फिर आपको दिनांक लिखनी है जिस दिनांक को आप यह फॉर्म भरकर बैंक मे जमा करवाते है।
- और इसके आगे ही खाताधारक यानि जिसका बैंक अकाउंट है उसके हस्ताक्षर करने है।
- अगर खाताधारक हस्ताक्षर करने मे सक्षम नहीं है तो अंगूठे का निशान भी बना सकते है।
- अगर आप हस्ताक्षर की जगह अंगूठा लगाते है तो आपको दो गवाहो की जानकारी दर्ज करनी है।
- जैसे की गवाहों के हस्ताक्षर, गवाहों के नाम, गवाहों का एड्रैस, और पेलेस की जानकारी भरे।
- फिर Marudhara Gramin Bank Nominee Change Form भरकर तैयार हो जाता है।
- फिर फॉर्म के साथ बैंक पासबुक, अपने व नॉमिनी के आधार कार्ड को फोटोकॉपी लगानी है।
- और अब इस फॉर्म को अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर जमा करवा देना है।
- इसके बाद कुछ ही समय मे आपके बैंक अकाउंट मे नॉमिनी को चेंज कर दिया जाएगा।
- तो दोस्तों इस तरह से आप राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मे नॉमिनी चेंज करवा सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
Marudhara Gramin Bank Nominee Change FAQs
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से संपर्क करने के लिए आप अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से +91 291 259 3100 इस नंबर पर कॉल कर सकते है।
भारत सरकार, वित मंत्रालय, आर्थिक मामलों का विभाग { बैंकिंग प्रभाग } RRB अधिनियम 1976 की धारा 23A के तहत, पूर्ववर्ती मरुधरा ग्रामीण बैंक और मेवाड़ आंचलिक ग्रामीण बैंक को एक इकाई मे मिला दिया गया और एक नया बैंक अर्थात राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक प्रायोजित किया गया।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का मुख्य गतिविधि क्षेत्र कृषि और पशुपालन है। यह राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित था। यह बैंक तीन मुख्य प्राधिकरणों, भारत सरकार, राजस्थान सरकार, और भारतीय स्टेट बैंक का एक संयुक्त उद्यम है।
Rajasthan ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर – 1800-532-7444, 1800-833-1004, 1800-123-6230
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको Marudhara Gramin Bank Nominee Change कैसे करते है इसके बारे मे पूरा प्रोसेस विस्तार से बताया है आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और कोई भी सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।