बैंक मे पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे | SBI Cash Deposit Form Kaise Bhare

दोस्तों आपका बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक मे है या किसी भी बैंक मे हो आप जब आप अपने बैंक अकाउंट मे पैसे जमा करवाते है तब आपको बैंक मे पैसों के साथ एक फॉर्म भी भरकर जमा करवाना होता है जिसे हम जमापर्ची बोलते है। लेकिन बहुत से एसबीआई के ग्राहक आज के समय मे ऐसे भी है जिन्हे बैंक मे पैसे जमा करवाने का फॉर्म कैसे भरते है इसके बारे मे जानकारी नहीं है और उन के मन मे सवाल रहता है SBI Cash Deposit Form Kaise Bhare.

SBI Cash Deposit Form Kaise Bhare
बैंक मे पैसे जमा करने की पर्ची भरना सीखे

तो दोस्तों आप इस आर्टिकल मे हमारे साथ शुरू से लेकर अंत तक बने रहे क्युकी इस आर्टिकल मे हम आपको SBI Bank Me Paise Jama Karne Ka Form Bharte Hain इसके बारे मे स्टेप बाई स्टेप जानकारी विस्तार से बताने वाले है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन मे एक भी सवाल नहीं रहेगा और आप आसानी से अपनी SBI जमापर्ची भरकर बैंक मे पैसे जमा करवा सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- एटीएम नंबर कैसे पता करे ?

केश डिपॉजिट फॉर्म किसे कहते है ?

बैंक मे पैसे जमा करवाने के लिए आप जिस जमापर्ची को भरकर जमा करवाते है और बैंक अकाउंट मे पैसे जमा करवाते है उसे ही जमापर्ची कहते है। इस जमापर्ची मे आपको बहुत सी जानकारी भरनी होती है तब जाके आपके बैंक अकाउंट मे पैसे जमा होते है। इस पर्ची मे आपको बैंक ब्रांच का नाम, खाताधारक का नाम, अकाउंट नंबर, जमा राशि, पैसे कैसे जमा करवा रहे है नकद या चैक से, दिनांक जिस दिन पैसे जमा करवाते है उस दिन की, और जमाकर्ता के हस्ताक्षर आदि।

जमापर्ची भरने से पहले रखे इन बातों का ध्यान –

  • किसी भी बैंक मे पैसे जमा करवाने जाते है तो Cash Deposit Form को नीले या काले रंग के पैन से भरे।
  • किसी अन्य कलर के पैन का इस्तेमाल करने पर फॉर्म बैंक द्वारा निरस्त कर दिया जा सकता है।
  • फॉर्म भरने के बाद जमाकर्ता फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर जरूर करे।
  • इसके साथ ही आपको इस जमापर्ची मे अपना मोबाईल नंबर जरूर दर्ज करना है।
  • फॉर्म मे कोई जानकारी गलत भरी हुई हो तो बैंक कर्मचारी आपसे संपर्क कर सकते है।
  • जमापर्ची को बिल्कुल स्वच्छता के साथ भरे फॉर्म मे कोई भी गलती ना करे।
  • SBI जमापर्ची या किसी अन्य बैंक की जमापर्ची भरते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखे।

SBI Cash Deposit Form Kaise Bhare

एसबीआई जमापर्ची कैसे भरते है आइए स्टेप बाई स्टेप समझते है आप नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे जैसे की –

  • सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना है और बैंक से जमापर्ची प्राप्त करनी है।
  • फॉर्म मे सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच का नाम भरना है जिस ब्रांच से आप पैसे जमा करवा रहे है।
  • जिस दिन आप यह पर्ची भरकर बैंक मे जमा करवाते है आपको उसी दिन की दिनांक भरनी है।
  • आपका किस खाते मे पैसे जमा करवा रहे है बचत खाते मे या चालू खाते मे उसका प्रकार चुने।
  • जिस बैंक अकाउंट मे पैसे जमा कर रहे है उसका अकाउंट नंबर दर्ज करे।
  • आप अपने अकाउंट मे कितने पैसे जमा करवा रहे है उसे अंकों और शब्दों दोनों मे भरे।
  • इसके बाद नोटों की जानकारी जैसे की आप कितने रूपये के कितने नोट जमा करवा रहे है।
  • 500 रुपये के कितने नोट है, 200 रुपये और 100, 50, रुपये के कितने नोट है।
  • उनकी संख्या कॉलम मे नोटों के आगे भरनी है।
  • फिर सभी नोटो को मिलाकर आपके पास जमा करने के लिए कितने पैसे है उनका कुल योग लिखे।
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद जमाकर्ता को अपने हस्ताक्षर करने है।
  • याद रखे इस जमापर्ची के दो भाग होते है दोनों को आपको सेम तरीके से ही भरना है।
  • जिसके बाद बैंक कर्मचारी जमापर्ची का एक भाग अपने पास रखेगा।
  • और दूसरा भाग आपको बैंक की सील साइन करके आपको देगा।
  • अब आपकी SBI Jamaparchi भरकर तैयार हो जाएगी।
  • आपको इस पर्ची को जमा राशि के साथ केश काउंटर पर जमा करवा देना है।
  • जिसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा आपके बैंक अकाउंट मे पैसे जमा कर दिए जाएंगे।

इसे भी जरूर पढे :- बैंक से पैसे निकलवाने की पर्ची कैसे भरे ?

पंजाब नेशनल बैंक मे पैसे जमा करने की पर्ची कैसे भरे ?

अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक मे है और आप अपने बैंक अकाउंट मे पैसे जमा करवाना चाहते है तो आप पंजाब नेशनल बैंक मे पैसे जमा करने की पर्ची कैसे भरेंगे आइए जानते है।

1. फॉर्म प्राप्त करे.

  • सबसे पहले आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना है और जमापर्ची प्राप्त करनी है। और अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखना है।

2. Date Of Deposit.

  • इसके बाद आपको जिस दिन आप इस पर्ची को भरकर जमा करवाते है उस दिन की दिनांक भरे।

3. Account Number.

  • जिस अकाउंट मे पैसे जमा कर रहे है उसका अकाउंट नंबर दर्ज करे।

4. Account Holder Name.

  • जिसके खाते मे पैसे जमा कर रहे है उस खाताधारक का नाम लिखे।

5 . Amount Details.

  • इसके बाद जमा राशि का विवरण भरना है आपके पास कितने रुपये के कितने नोट है।
  • नोटों की संख्या दर्ज करे और इन नोटों का कुल योग क्या है उसे दर्ज करे।

6. Amount In Words.

  • जमा राशि अंकों और शब्दों मे दर्ज करे जितने पैसे आप जमा करवाना चाहते है।

7. Signature Of Depositor.

  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद जमाकर्ता जमापर्ची मे अपने हस्ताक्षर करे।

8. Submit The Slip.

  • अब इस जमापर्ची को जमाराशि के साथ बैंक के केश काउंटर पर जाकर जमा करवा दे।

9. Process Complete.

  • जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट मे पैसे जमा कर दिए जाएंगे।

Axis Bank Paise Jama Karne Ka Form Kaise Bhare

जैसा की हमने आपको ऊपर एसबीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की जमापर्ची भरने का प्रोसेस बताया है ठीक उसी तरह के प्रोसेस को फॉलो करके आपको एक्सिस बैंक की जमापर्ची भरनी है। सबसे पहले आपको बैंक ब्रांच मे जाकर जमापर्ची प्राप्त करनी है। इसके बाद इसमे आपको अपनी बैंक ब्रांच का नाम, जमापर्ची को जिस दिन जमा करवाते है उस दिन की दिनांक, बैंक अकाउंट नंबर जिस अकाउंट मे आप पैसे जमा करवा रहे है, खाताधारक का नाम, जमा राशि का विवरण, कुल नोटों का विवरण और योग, जमा राशि को अंकों और शब्दों मे आदि जानकारी दर्ज करे।

सभी जानकारी सही से भरकर जमाकर्ता अपने हस्ताक्षर करे और जमाराशि के साथ इस पर्ची को बैंक के केश काउंटर पर जमा करवा दे। जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट मे पैसे जमा कर दिए जाएंगे।

SBI Cash Deposit Form Kaise Bhare FAQs –

एसबीआई मे पैसे कैसे जमा करे ?

एसबीआई या किसी अन्य बैंक मे पैसे जमा करने के लिए आपको जमाराशि के साथ जमापर्ची को भरकर केश काउंटर पर जमा करवाना होता है तब आपके बैंक अकाउंट मे पैसा जमा होता है। जमापर्ची कैसे भरते है इसका प्रोसेस आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।

बैंक मे पैसे जमा करने के लिए क्या करना चाहिए ?

बैंक अकाउंट मे पैसे जमा करने के लिए आपको जमापर्ची भरनी पड़ती है अगर आपको जमापर्ची को भरना नहीं आता है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर जमापर्ची भरना सिख सकते है।

एसबीआई बैंक मे कितना पैसा जमा कर सकते है ?

जीरो बैलेंस खाताधारक अंतिम एक वर्ष मे 1 लाख रुपये तक ही जमा करवा सकते है। इससे ज्यादा रुपये जमा करवाने के लिए इस अकाउंट मे KYC दस्तावेज जमा करके इस अकाउंट को सामान्य बचत खाता मे परिवर्तन करवाना होता है।

सारांश :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे माध्यम से हमने आपको SBI Cash Deposit Form Kaise Bhare इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक की जमापर्ची भरने का पूरा प्रोसेस विस्तार से बताया है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और कोई भी सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार।

Share Now

Leave a Comment