Bank Account Close Application – दोस्तों आज के वक्त मे हम सभी लोगों के पास किसी न किसी बैंक मे अकाउंट तो होता ही है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो एक ही नहीं बल्कि एक के साथ 2 से 3 अन्य बैंक मे मे अपना खाता खुलवा लेते है। एक से अधिक बैंक मे खाता खुलवाते समय बहुत से लोग ध्यान नहीं रखते है की इन सभी बैंक खातों को मैन्टेन करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे मे जिस बैंक अकाउंट मे पर्याप्त मिनिमम बैलेंस नहीं होता है वह खाता या तो स्वतः बंद हो जाता है या उस खाते का मिमीमम बैलेंस मेंटेंन न होने पर वह खाता माइनस मे चला जाता है।
ऐसी स्थिति होती है तो फिर आप बैंक अकाउंट को बंद करने का विचार जरूर करते होंगे की एक से अधिक बैंक मे हमारे अकाउंट है और हम अपने सभी बैंक खातों को मेंटेंन नहीं कर पा रहे है तो हमे किसी एक बैंक अकाउंट को बंद कर देना चाहिए। अगर आप किसी बैंक भी बैंक मे अपना अकाउंट बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखने की जरूरत होगी। बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे कृपया हमारे साथ अंत तक बने रहे।
बैंक अकाउंट बंद कैसे करे ?
बैंक अकाउंट को आप बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंको की कुछ शर्तों को पूरा करना होता है तभी आप अपना बैंक अकाउंट बंद कर पाएंगे। आइए जानते है कौनसी ऐसी शर्ते है जिन्हे आपको पूरा करना होगा –
- बैंक खाता बंद करने से पहले आपको अपना बैंक बैलेंस चैक करना है।
- अगर आपके अकाउंट मे कुछ पैसे है तो आपको सभी पैसे को बैंक से निकलवा लेना है।
- अगर आपका बैंक अकाउंट माइनस मे चला गया है तो आपके बैंक अकाउंट मे जितने पैसे माइनस मे है।
- उतने पैसों का आपको बैंक मे भुगतान करना होगा तभी आपका बैंक अकाउंट बंद होगा।
- पहले यह सुनिश्चित करे की आपके बैंक अकाउंट के साथ कोई योजना जुड़ी हुई नहीं है।
- जैसे की कोई बीमा योजना, पेंशन योजना, भत्ता योजना, पीएम किसान योजना, या फिर कोई लोन ले रखा है –
- और आप जिस अकाउंट को बंद कर रहे है उससे लोन की किस्त कटती है –
- तो पहले यह सुनिश्चित कर ले ताकि आपको बाद मे कोई दिक्कत ना हो।
- अगर आप जिस अकाउंट को बंद कर रहे है उससे आपने पहले कोई लोन ले रखा है –
- तो उस लोन को पहले क्लियर करे तभी आपका अकाउंट बंद होगा।
- आपका बैंक अकाउंट जिन UPI एप्लीकेशनस से जुड़ा हुआ है वहाँ से बैंक अकाउंट को हटा देवे।
- बैंक खाता बंद करने के लिए जब आप अपना आवेदन करते है –
- तब बैंक आपसे कुछ चार्ज ले सकता है जो की 500 रुपये तक हो सकता है।
- खाता ओपन करने के 15 दिन से 1 वर्ष के भीतर खाता बंद करते है इसके पश्चात कोई शुल्क नहीं लगेगा।
- जब आप यह काम करते है तब Bank Account Close Application लिखकर बैंक मे जमा करनी होगी।
इसे भी जरूर पढे :- बैंक मे पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे ?
Bank Account Close Required Documents –
बैंक खाता बंद करवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे की –
- Bank Paasbook
- Bank Cheque Book
- Debit Card
- Pan Card
- Aadhar Card
- Passport Photo
- Mobile Number
- Email id
बैंक खाता बंद कैसे करे ?
दोस्तों आपका भारत के किसी भी बैंक मे अकाउंट क्यों ना हो लगभग सभी बैंक मे खाता बंद करवाने का प्रोसेस एक समान ही है चाहे आपके पास बचत खाता हो या चालू खाता हो सबका प्रोसेस एक ही है। आइए अब हम जान लेते है की बैंक अकाउंट बंद करने के लिए हमे क्या करना होगा –
बैंक खाता बंद करने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना है और ऊपर बताए गए सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स आपको साथ लेकर जाना है। इसके बाद आपको संबंधित बैंक कर्मचारी से बैंक अकाउंट बंद करने का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है और आवेदन फॉर्म को पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है। इसके बाद आपको इस फॉर्म को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ मे बैंक कर्मचारी को जमा करवा देना है।
इसके साथ ही जब आप इस फॉर्म को जमा करते है तब बैंक अधिकारी द्वारा आपको Bank Account Close Application लिखने के लिए कहा जा सकता है तो यह एप्लीकेशन आपको कैसे लिखनी है यह हम आगे आर्टिकल मे बताने वाले है।
इसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा आपका खाता बंद करने का प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। आपका अकाउंट 5 से 7 दिन मे बंद हो जाएगा और कई बार इससे अधिक समय भी लग सकता है जब आपका अकाउंट पूरी तरह से बंद हो जाएगा तो इसकी जानकारी आपको आपके मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर सेंड कर दी जाएगी जिससे आप कनफर्म कर सकेंगे की आपका खाता बंद हो चुका है।
दोस्तों निजी बैंको मे यह काम 2 से 3 दिन के भीतर ही पूरा हो जाता है तो इस प्रकार से आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवा सकते है।
Bank Account Close Application Kaise Likhe ?
दोस्तों बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है आइए जानते है –
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखे
अपने गांव, शहर, जिला का नाम लिखे
विषय :- बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र –
महोदय –
नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( खाताधारक अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक ग्राहक हूँ। आपकी बैंक ब्रांच ( बैंक ब्रांच का नाम भरे ) मे मेरा बचत खाता ओपन हो रखा है जिसकी खाता संख्या ( खाता संख्या भरे ) है। खाता बंद करने का कारण स्पष्ट करे ( किस वजह से आप खाता बंद करवा रहे है। ) इस वजह से मे अपना बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान जी से सविनय निवेदन है की मेरा बैंक अकाउंट ( अकाउंट नंबर दर्ज करे ) को बंद करने की कृपा करे और मेरे बैंक खाते मे जो शेष राशि उपलब्ध है वह मुझे प्रदान करने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदेव ऋणी रहूँगा।
धन्यवाद।
खाताधारक का नाम …………..
बैंक अकाउंट नंबर …………..
मोबाईल नंबर …………..
खाताधारक का पता …………..
खाताधारक के हस्ताक्षर …………..
तो इस तरह से आप Bank Account Close Application लिखकर अपना बैंक अकाउंट बंद करवा सकते है।
इसे भी जरूर पढे :- बैंक से पैसे निकलवाने का फॉर्म कैसे भरे ?
बैंक खाता बंद करने से जुड़े सवाल/जवाब ( FAQs ) –
अगर आप भी बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखने की जरूरत हो सकती है। एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे यह आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।
बैंक अकाउंट मे आप लंबे समय से लेनदेन नहीं करते है तो आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाता है जिसे आप बैंक मे जाकर दुबारा रिओपेन करवा सकते है। अगर आप थोड़े दिनों के अंतराल मे बीच बीच मे अपने बैंक अकाउंट से लेंन देन करते रहते है तो आपका खाता बंद नहीं होगा।
इस आर्टिकल मे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप किसी भी बैंक के अकाउंट को आसानी से बंद करवा सकते है।
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल मे देख सकते है।
सारांश :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको Bank Account Close Application कैसे लिखते है और बैंक खाता बंद कैसे करवाते है इसके बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और कोई भी सवाल आपके मन मे है तो आप कमेन्ट करके हमसे पुछ सकते है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार।