इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले | Indian Bank CIF Number

जब भी आप Indian Bank Internet Banking और Mobile Banking के लिए Registration करते है तब आपको अपने बैंक अकाउंट के सीआईएफ Number की जरूरत होती है तभी आप अपने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। अगर आपको अपना सीआईएफ नंबर पता नहीं है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Indian Bank CIF Number Kaise Pata Kare के बारे मे बताने वाले है ।

Indian Bank CIF Number
Indian Bank CIF Number

दोस्तों इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट मे बैंक से रिलेटेड लगभग सभी काम घर बैठे ही कर सकते है। इसलिए अधिकांश लोग आज के समय मे बैंक के चक्कर लगाने और समय की बर्बादी होने से बचने के लिए Internet Banking Or Mobile Banking का उपयोग करते है। लेकिन इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग मे अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना Bank Account CIF Number पता होना चाहिए तभी आप यह काम कर पाओगे।

Indian Bank CIF Number Highlights

आर्टिकल का नाम इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले ?
उद्देश्य बैंकिंग सेवाओ की जानकारी प्रदान करना
लाभार्थी समस्त इंडियन बैंक के ग्राहक
प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
आधिकारिक वेबसाईट https://indianbank.in/

इंडियन बैंक CIF Number पता करने के प्रकार –

दोस्तों इंडियन बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर आप कई प्रकार से निकाल सकते है जैसे की –

  • Indian Bank Passbook के जरिए
  • Customer Care पर कॉल करके
  • बैंक ब्रांच मे विजिट करके ऑफलाइन
  • ऑनलाइन बैंक की वेबसाईट पर जाकर
  • Indian Bank Welcome Latter के माध्यम से
  • चैकबुक के माध्यम से सीआईएफ नंबर पता करना

Indian Bank का CIF नंबर Passbook से कैसे पता करे ?

इंडियन बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर आप अपनी बैंक अकाउंट की पासबुक के जरिए चैक कर सकते है। इसके लिए आपको अपनी बैंक पासबुक के पहले पेज को ओपन करना है और वहाँ पर आपको अपनी अकाउंट की डिटेल्स मे अपना CIF Number देखने को मिल जाएगा। CIF नंबर पता करने का यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है।

इसे भी पढे :- SBI बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी आप अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। इसके लिए आपको अपने बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा। इसके बाद जब कस्टमर केयर एगजेटिव आपसे बात करेंगा तो वह आपसे आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स पुछ सकते है।

आपको पूछी गई सभी जानकारी कॉल पर सही सही बतानी है जिसके बाद आपकी डिटेल्स वेरीफाई की जाएगी। और उसके बाद कस्टमर केयर एगजेटिव द्वारा आपको आपके बैंक अकाउंट का सीआईएफ Number बता दिया जाएगा।

बैंक ब्रांच मे जाकर सीआईएफ नंबर पता करना ?

दोस्तों अगर आपकी बैंक पासबुक खो गई है और आप पहले से Indian Bank Net Banking और Mobile Banking यूज नहीं करते है तो आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर भी अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना है जहां पर आपका अकाउंट ओपन हो रखा है।

वहाँ पर जाने के बाद आपको संबंधित बैंक कर्मचारी को अपना बैंक अकाउंट नंबर और कुछ जरूरी डिटेल्स बतानी है जिसके बाद बैंक कर्मचारी आपको आपके बैंक अकाउंट क सीआईएफ नंबर बता देगा। यह तरीका भी बहुत सरल और आसान है लेकिन इसके आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना पड़ेगा।

इसे भी जरूर पढे :- एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे ?

Indian Bank CIF Number Online Pata Kaise Kare

इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर ऑनलाइन पता करने के लिए आप नीचे बताए गए निम्न चरणों का पालन करे –

  • सबसे पहले आपको इंडियन बैंक की Indoasis एप्प को अपने मोबाईल फोन मे ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको नाऊ योर सीआईएफ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और केपचा कोड दर्ज करना है और सेंड OTP के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उस ओटीपी को दर्ज करेंगे और वेरीफाई OTP के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद Indian Bank Ka CIF Number और बैंक अकाउंट डिटेल्स आपको देखने को मिल जाएगी।
  • और इस तरह से आप इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर ऑनलाइन पता कर सकते है।

इसे भी पढे :- कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट का CRN नंबर कैसे पता करे ?

Welcome Latter से CIF Number कैसे पता करे ?

दोस्तों जब भी आप इंडियन बैंक मे खाता खुलवाते है तो आपको एक वेलकम लेटर जरूर प्राप्त होता होगा और इस लेटर मे आप जब पहला पेज ओपन करेंगे तो आपको अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर देखने को मिल जाएगा। इस पेज पर आपको अपने अकाउंट की डिटेल्स भी दिखाई देगी जैसे की आपका अकाउंट नंबर आपका नाम आदि। इस तरह से CIF Number पता करना बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए आपको जो वेलकम लेटर मिलता है वह आपके पास होना चाहिए।

चैकबुक से CIF Number कैसे निकाले ?

अगर आप भी इंडियन बैंक की चैकबुक काम मे लेते है तो आपको अपना cif number उसी चैकबुक मे देखने को मिल जाता है जी हाँ दोस्तों आपको अपनी Chequebook के पहले पेज पर ही अपने इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर, आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर आदि जानकारी देखने को मिल जाएगी। इस तरह से आप अपना Bank Account CIF Number पता कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास चैकबुक होनी चाहिए।

इसे भी जरूर पढे :- एसबीआई बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर कैसे जोडे ?

Indian Bank CIF Number से संबंधित सवाल [ FAQs ]

सीआईएफ नंबर कैसे चैक करे ?

सीआईएफ नंबर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से चैक कर सकते है। अगर आपका इंडियन बैंक मे खाता है और आप अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता करना चाहते है तो आप 1 नहीं बल्कि 6 तरह से अपना CIF Number पता कर सकते है। सभी तरीकों की जानकारी आप इस आर्टिकल मे विस्तार से पढ़ सकते है।

इंडियन बैंक के लिए सीआईएफ नंबर क्या है ?

इंडियन बैंक के लिए सीआईएफ नंबर क्या है मतलब सभी बैंक खाताधारक को बैंक द्वारा एक कस्टमर आईडी दी जाती है जो की अलग अलग होती है। यह कस्टमर आईडी आपको अपनी बैंक पासबुक मे देखने को मिल जाएगी।

बिना पासबुक के मे अपना सीआईएफ नंबर कैसे ढूंढु ?

बिना पासबुक के आप इंडियन बैंक CIF Numebr ऑनलाइन पता कर सकते है इसके लिए आपके पास अकाउंट नंबर और अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर होना चाहिए।

इंडियन बैंक का कस्टमर आईडी कैसे निकाले ?

कस्टमर आईडी को ही सीआईएफ नंबर के नाम से जाना जाता है। आप अपनी इंडियन बैंक की कस्टमर आईडी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से निकाल सकते है। इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी आप इस आर्टिकल मे स्टेप बाई स्टेप देख सकते है।

मैं इंडियन बैंक मे अपना सीआईएफ नंबर कैसे जान सकता हूँ ?

अगर आप इंडियन बैंक के ग्राहक है और आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सीआईएफ नंबर की आवश्यकता होगी अगर आपके पास यह नंबर नहीं है और आप अपना सीआईएफ नंबर जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।

निष्कर्ष :- दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल मे माध्यम से बताया है की आप कैसे अपने इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है इसका स्टेप बाई स्टेप इसका पूरा प्रोसेस आप देख सकते है।

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और कोई भी सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment