कोटक बैंक का CRN नंबर कैसे पता करे | Kotak CRN Number Kaise Pata Kare

दोस्तों अगर आपका भी बैंक अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक मे है तो आपके पास कोटक महिंद्रा बैंक की नेट बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग शुरू करने के लिए आपके पास अपने Kotak Mahindra Bank CRN Number होने चाहिए तभी आप Kotak Internet Banking या Kotak Mobile Banking को यूज कर सकते है।

Kotak CRN Number
Kotak CRN Number

अगर आपके पास Kotak Mahindra Bank सीआरएन नंबर नहीं है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको 4 से 5 सबसे आसान ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आप अपना सीआरएन नंबर घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन प्राप्त कर सकते है इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढे।

What Is CRN Number – सीआरएन नंबर क्या होता है ?

CRN Number पूरा नाम कस्टमर रेफरेंस नंबर होता है। दोस्तों CRN Number एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है। जो किसी बैंक या वित्तीय संस्थान के द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाती है। और CRN Number ( 9 Digit ) का एक नंबर होता है। जिससे की बैंक अपने ग्राहक की पहचान करता है।

Kotak Mahindra Bank CRN Number Highlights –

आर्टिकल का नाम कोटक बैंक सीआरएन नंबर कैसे पता करे ?
उद्देश्य बैंकिंग सेवाओ की जानकारी हिन्दी मे देना
लाभार्थी समस्त कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक
प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
आधिकारिक वेबसाईट https://www.kotak.com/

Read More Related Articles –

सीआरएन नंबर पता करने के प्रकार

दोस्तों क्या आप जानते है आप कोटक महिंद्रा बैंक से एक नहीं बल्कि 4 से 5 ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों से अपने CRN Number Pata Kar सकते है। आइए जानते है कौन कौन से तरीकों से सीआरएन नंबर पता कर सकते है –

  • ऑनलाइन कोटक बैंक की आधिकारिक मोबाईल एप्प के जरिए
  • एसएमएस के द्वारा सीआरएन नंबर पता कर सकते है।
  • कस्टमर केयर सपोर्ट पर बात करके पता कर सकते है।
  • एटीएम कार्ड से सीआरएन नंबर जान सकते है।
  • बैंक पासबुक या चेकबुक के माध्यम से
  • ऑफलाइन बैंक ब्रांच मे विजिट करके पता लगा सकते है।

Kotak Mahindra Bank CRN Number Online Pata Kaise Kare

दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन Kotak CRN Number Pata चाहते है तो आप नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे जैसे की –

  • Kotak Mahindra Bank CRN Number Online Pata Karne के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे कोटक महिंद्रा बैंक मोबाईल एप्प को डाउनलोड करना है ओर इंस्टाल करना है।
  • इसके बाद आपको इसमे Bank का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसमे Kotak811 के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ पर सी अकाउंट डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी। जैसे CRN Number, Account Number के साथ ही आईएफएससी कोड और यूपीआई हेंडल की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
  • आप इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाईल फोन मे कोटक महिंद्रा की सहायता से अपने CRN Number पता कर सकते है।

Kotak Bank Account CRN Number Check By SMS

एसएमएस के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक का CRN Number Pata करने के लिए आपको अपने बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक एसएमएस सेंड करना होता है एसएमएस आप कैसे सेंड करेंगे आइए जानते है –

  • सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स को ओपन करेंगे इसके बाद आपको एसएमएस टाइप करना है केपिटल मे CRN इतना ही टाइप करे इसके बाद आपको इस एसएमएस को 5676788 नंबर पर अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाईल नंबर से सेंड करना है।
  • जैसे ही दोस्तों आप इस Type SMS को सेंड करेंगे तो आपको कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे आपको सीआरएन नंबर ओर आपका जो बैंक अकाउंट मे नाम है वो देखने को मिल जाएगा।
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप SMS Se Kotak Bank CRN Number Check कर सकते है।

कस्टमर केयर पर कॉल करके सीआरएन नंबर कैसे पता करे ?

दोस्तों अगर आप कस्टमर केयर सपोर्ट पर बात करके अपना सीआरएन नंबर पता करना चाहते है तो आप Kotak Bank Helpline Number 1860 266 2666 इस नंबर पर अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से कॉल करके कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके अपना सीआरएन नंबर पता कर सकते है।

ATM Card से CRN Number Check Kaise Kare ?

आप अपने Kotak Mahindra Bank ATM Card से भी अपने CRN Number पता कर सकते है। आपको कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट [ एटीएम कार्ड ] के एटीएम एक्सपाईरी डेट, आपका नाम, Card Type और CRN नंबर देखने को मिल जाते है। और दोस्तों एटीएम कार्ड से अपने सीआरएन नंबर पता करने का यह सबसे आसान तरीका है।

Paasbook Cheque book से CRN Number Kaise Pata करे ?

दोस्तों इसके अलावा दोस्तों आपको अपनी कोटक महिंद्रा बैंक की Bank Passbook और Cheque Book पर भी कोटक बैंक सीआरएन नंबर देखने को मिल जाएंगे। और आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट के सीआरएन नंबर बैंक पासबुक या चेकबुक पर देख सकते है। यह भी CRN Number Pata करने का सबसे आसान तरीका है।

ऑफलाइन बैंक ब्रांच मे जाकर Kotak CRN Number कैसे पता करे ?

दोस्तों अगर आपको ऊपर बताए गए किसी भी माध्यम से अपना सीआरएन नंबर पता करने मे कोई भी परेशानी हो रही है तो आप अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच मे जाकर भी संबंधित बैंक कर्मचारी से बात करके अपना CRN नंबर पता कर सकते है।

SBI Bank Statement Online Download

Kotak Mahindra Bank CRN Number [ FAQs ] –

CRN Number क्या होता है ?

CRN Number – Customer Reference Number – यह एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है। जो किसी बैंक या वित्तीय संस्थान के द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाती है।

बैंक खाते मे सीआरएन क्या है ?

यह किसी बैंक या वित्तीय संस्थान के द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली एक 9 अंक की संख्या होती है जिसे CRN Number के नाम से जाना जाता है।

मे अपना सीआरएन कैसे चैक करू ?

आप अपना सीआरएन नंबर चैक करने के लिए अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 5676788 नंबर पर केपिटिल मे टाइप करे CRN ओर सेंड करे। इसके बाद आपको एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे CRN Number देखने को मिल जाएगा।

मे कोटक महिंद्रा कस्टमर आईडी कैसे प्राप्त कर सकता हूँ ?

अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है या बैंक पासबुक ओर चैकबुक भी नहीं है तो आप अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से CRN केपिटल मे टाइप करके 5676788 नंबर पर एसएमएस सेंड करके अपने सीआरएन नंबर पता कर सकते है।

CRN Number Kaise Pata Kare ?

अगर दोस्तों आप भी कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक है और अपने बैंक अकाउंट का CRN Number Online या फिर Offline तरीके से पता करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढे। हमने आपको इस आर्टिकल मे इस विषय के बारे मे स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी विस्तार से बताई है।

निष्कर्ष :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया है की आप एक नहीं बल्कि 4 से 5 सबसे आसान ऑनलाइन ओर ऑफलाइन तरीकों से अपने Kotak Bank CRN Number Pata कर सकते है। आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

2 thoughts on “कोटक बैंक का CRN नंबर कैसे पता करे | Kotak CRN Number Kaise Pata Kare”

  1. Pingback: Title

Leave a Comment