SBI बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले | CIF Number SBI

दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से घर बैठे ही पता कर सकते है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बैंक CIF Number SBI पता करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है। आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे SBI Bank Account CIF Number Online Kaise Nikale के बारे मे।

CIF Number SBI
CIF Number SBI

स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस हम आपको इस आर्टिकल मे बताएंगे और एक ही नहीं बल्कि 4 अलग अलग प्रकार से अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता करने का प्रोसेस हम आपको इस आर्टिकल मे बताने वाले है कृपया इसे शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे ताकि आपको पूरा प्रोसेस सही से समझ मे आ सके तो चलिए शुरू करते है।

SBI CIF Number कैसे निकाले Highlights –

आर्टिकल का नाम एसबीआई सीआईएफ नंबर कैसे पता करे ?
उद्देश्य बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना
लाभार्थी समस्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक
प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
आधिकारिक वेबसाईट https://www.onlinesbi.sbi/

CIF Number SBI क्या है ?

एसबीआई सीआईएफ नंबर बैंक द्वारा ग्राहक को अकाउंट ओपन करने पर दी जा जाने वाले कस्टमर आईडी होती है जिस कस्टमर आइडेंटिफिकेशन नंबर के नाम से जाना जाता है। कस्टमर आइडेंटिफिकेशन नंबर यानि की ग्राहक कि बैंक अकाउंट कस्टमर आईडी। यह नंबर हर कस्टमर का अलग अलग होता है जो की आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तब काम मे आता है।

सीआईएफ नंबर पता करने के प्रकार –

दोस्तों एसबीआई बैंक सीआईएफ नंबर आप एक नहीं बल्कि 4 सबसे आसान तरीकों के माध्यम से पता कर सकते है जैसे की –

  • YONO SBI मोबाईल एप्प के माध्यम से
  • SBI Internet Banking के माध्यम से
  • E-Statement के माध्यम से
  • Bank Passbook के माध्यम से

इसे भी जरूर पढे :- SBI बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर कैसे जोडे ?

ऊपर बताए गए इन चारों तरीकों के माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर कैसे पता करेंगे स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस आइए देखते है –

योनों एसबीआई एप्प से SBI CIF Number कैसे निकाले ?

योनों एसबीआई लाइट एप्प से अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको योनों एसबीआई लाइट एप्प को ओपन करना है और इसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके बाद आपको अपना Login एमपिन डालकर लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको इसमे Services का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको Online Nomination वाला ऑप्शन दिखाई देगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ पर अपना बैंक अकाउंट नंबर उसकी डिटेल्स के साथ अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर देखने को मिल जाएगा।
  • इस तरह से आप योनों एसबीआई लाइट एप्प से CIF Number SBI निकाल सकते है।

इंटरनेट बैंकिंग से SBI CIF Number कैसे निकाले ?

दोस्तों अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो आप उसकी सहायता से भी अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको State Bank Of India की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आपको इंटरनेट बैंकिंग के सेक्शन मे जाना है और अपनी इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवॉर्ड डालकर लॉगिन करना है।
SBI Online CIF Number Kaise Pata Kare
नेट बैंकिंग मे लॉगिन करे
  • इसके बाद आपको यहाँ पर व्यू नॉमिनेशन एंड पेन डिटेल्स वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना होगा।
sbi cif number kaise pata kare
नॉमिनेशन पर क्लिक करे
  • जिसके बाद आपको एसबीआई बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर देखने को मिल जाएगा।
sbi cif number online kaise pata kare
अपना सीआईएफ नंबर चैक करे
  • इस तरह से आप इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से भी अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।

SBI E-Statement के द्वारा CIF Number Kaise Pata Kare –

अगर आप योनों एसबीआई एप्प यूज करते है तो आप इसके माध्यम से अपने Bank Account Ka CIF Number पता कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको योनों एसबीआई एप्प मे अपना एमपिन डालकर लॉगिन करना है। इसके बाद आपको Accounts वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना है और Passbook वाले आइकन के ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आपका बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा। आपको अपने मोबाईल फोन मे फाइल मेनेजर को ओपन करना है जहां पर आपको स्टेटमेंट की पीडीएफ़ दिखाई देगी।
  • आपको इस पीडीएफ़ को पासवॉर्ड डालकर ओपन करना है जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आपके सामने ओपन हो जाएगा।
  • इस स्टेटमेंट मे आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स के साथ अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर देखने को मिल जाएगा।
  • इस तरह से आप ई-स्टेटमेंट के जरिए SBI सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।

इसे भी जरूर पढे :- एटीएम कार्ड नंबर ऑनलाइन पता कैसे करे ?

बैंक पासबुक से CIF Number SBI कैसे निकाले ?

दोस्तों आपकी बैंक पासबुक मे आपके बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल्स देखने को मिल जाएगी। आपको अपनी बैंक पासबुक का फ्रंट पेज ओपन करना है जहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स जैसे की, आपका नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, और अपने बैंक अकाउंट कस्टमर आइडेंटिफिकेशन नंबर यानि की सीआईएफ नंबर देखने को मिल जाएगा।

CIF Number SBI Online FAQs –

अपना सीआईएफ नंबर कैसे पता करे ?

अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक मे है और अपना सीआईएफ नंबर पता करना चाहते है तो आप 4 प्रकार से यह काम कर सकते है। चारों तरीकों की पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल मे पढ़ सकते है।

SBI CIF क्या है ?

SBI CIF [ Full Form ] – [ कस्टमर आईडी नंबर ]

सीआईएफ नंबर कौन सा है ?

सीआईएफ नंबर आपको अपनी एसबीआई बैंक की पासबुक पर अकाउंट होल्डर नेम के नीचे देखने को मिल जाएगा।

बिना पासबुक के मैं अपना एसबीआई सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त कर सकता हूँ ?

बिना पासबुक के आप एसबीआई बैंक सीआईएफ नंबर, ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से, योनों एसबीआई एप्प से अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते है इसका पूरा प्रोसेस आप इस आर्टिकल मे पढे।

एसबीआई बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर कैसे पता करे ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको एसबीआई बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कैसे निकालते है इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया है। आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।

निष्कर्ष :- दोस्तों आज इस आर्टिकल मे हमने जाना की CIF Number SBI Online या Offline कैसे पता करते है। आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और कोई भी सवाल आपके मन मे हो तो हमे कमेन्ट जरूर करे। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment