एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले | SBI Grahak Sewa Kendra

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है की आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र यानि की SBI Grahak Sewa Kendra कैसे ओपन कर सकते है। आप अपने गाँव या अपने शहर मे एसबीआई बैंक की मिनी बैंक ब्रांच यानि ग्राहक सेवा केंद्र ओपन करना चाहते है SBI CSP Kendra ओपन करना चाहते है तो इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक आपको इस आर्टिकल मे बताने वाले है कृपया इसे शुरू से लेकर अंत तक पूरा जरूर पढे।

SBI Grahak Sewa Kendra
SBI Grahak Sewa Kendra

SBI MINI Bank ओपन करके आप पैसा कमाने की सोच रहे है तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र की पूरी जानकारी होनी चाहिए की आप कैसे SBI CSP Apply करोगे कैसे आप ग्राहक सेवा केंद्र पर कार्य करोगे और यह कार्य करने के लिए आपके पास कौन कौनसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए इसकी पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए उसके बाद ही आप CSP Kendra के लिए अपना आवेदन करे।

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र Highlights –

आर्टिकल का नाम एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले ?
उद्देश्य बैंकिंग से जुड़ी सेवाये ग्राहकों को प्रदान करना
लाभार्थी समस्त एसबीआई बैंक के ग्राहक
प्रोसेस ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाईट https://www.onlinesbi.sbi/

SBI मिनी बैंक क्या है [ SBI Grahak Sewa Kendra ]

दोस्तों State Bank Of India Mini Bank यानि की एसबीआई सीएसपी केंद्र एक प्रकार का छोटा बैंक होता है जहां पर बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाये ग्राहकों को प्रदान की जाती है जैसे की बैंक अकाउंट ओपन करना, बैंक अकाउंट मे पैसे जमा करवाना है या पैसे निकलवाना, आदि कार्य आप अपनी बैंक ब्रांच मे नहीं जाकर SBI Grahak Sewa Kendra पर जाकर करवा सकते है।

क्योंकि दोस्तों कई लोग ऐसे है जो ग्रामीण क्षेत्र मे रहते है या उनका घर बैंक से काफी दूर है तो ऐसे लोगों तक बैंकिंग की सुविधा आसान करने के लिए बैंक द्वारा मिनी बैंक की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। जिससे की बैंक ग्राहकों को बहुत दूर स्थित उनकी बैंक ब्रांच मे बार बार आना ना पड़े और अपने बैंक से जुड़े कार्य वह अपने नजदीकी CSP Point पर जाकर कर सकते है।

SBI Kiosk से मिलने वाली सुविधाये ?

एसबीआई कियोस्क जिसे आप एसबीआई बैंक बीसी / SBI Bank BC कह सकते है। यह बैंक ग्राहकों को कई तरह की सुविधाये उपलब्ध करवाती है जैसे की –

  • नया बैंक खाता ओपन करना
  • बैंक खाते मे आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर लिंक करना
  • कस्टमर के बैंक खाते मे पैसे जमा करना [ Cash Deposit ]
  • कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालना [ Cash Withdrawal ]
  • बैंक अकाउंट की पासबुक को प्रिन्ट करना
  • नए डेबिट/एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना [ New ATM Card Apply ]
  • अलग अलग प्रकार के बैंक इंश्योरेंस करना
  • ऑनलाइन बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करना यानि मनी ट्रांसफर आदि।

SBI Grahak Sewa Kendra Open करने के लिए जरूरी उपकरण

दोस्तों अगर आप भी एसबीआई मिनी बैंक ओपन करना चाहते है यानि एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र ओपन करना चाहते है तो आपके पास नीचे बताए गए निम्न उपकरण होने चाहिए जैसे की –

  • Computer/Laptop
  • Printer/Scanner
  • Fingerprint Device
  • Internet Connection
  • One Shop 150 sq. Feet – 200 sq. Feet
  • Lockup ETC.

एसबीआई कस्टमर सर्विस पॉइंट खोलने के लिए Eligibility [ पात्रता ] –

SBI Mini Bank या SBI Grahak Sewa Kendra ओपन करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई पात्रताओ को पूरा करना होगा जैसे की –

  • आवेदक का 12 वी क्लास पास होना जरूरी है।
  • इसके अलावा अगर आपने पहले कभी भी एसबीआई बैंक से कोई लोन लिया हुआ है तो उसका भुगतान करे आपके कोई भी लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
  • और जो आवेदक है उसके पास कंप्युटर का अनुभव भी होना जरूरी है।

SBI Mini Bank ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मिनी बैंक यानि ग्राहक सेवा केंद्र ओपन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे की –

  • आवेदक का 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • पैन कार्ड [ Pan Card ]
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पुलिस वेरीफिकेशन प्रमाण पत्र
  • दुकान का Lease या Ownership का प्रूफ आदि

SBI मिनी बैंक कैसे खोले – [ SBI CSP Online Apply Kaise Kare ]

अगर आप भी एसबीआई बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र ओपन करना चाहते है तो इसके लिए आप दो प्रकार से अपना आवेदन कर सकते है जैसे की –

पहला तरीका – एसबीआई बैंक से संपर्क करे

SBI Grahak Sewa Kendra ( SBI MINI Bank ) ओपन करने के लिए आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक की ब्रांच मे जाना है। और बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक मेनेजर से CSP Kendra Open करने के बारे मे बात करनी है। अगर आपके क्षेत्र मे एसबीआई बैंक का कोई ग्राहक सेवा केंद्र पहले से नहीं रहेगा तो आपको बैंक बीसी यानि ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की अनुमति आसानी से मिल सकती है।

आपको अपनी बैंक ब्रांच से ही SBI CSP ग्राहक सेवा केंद्र की आईडी बैंक मैनेजर द्वारा ही मिलती है। इस तरह से आप भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र ओपन कर सकते है।

दूसरा तरीका – Third Party Contect [ थर्ड पार्टी से कॉन्टेक्ट करके ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले ]

आप थर्ड पार्टी से संपर्क करके भी दूसरे तरीके से एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है। आज के समय मे बाजार मे ऐसी बहुत सी कंपनीया है जो ग्राहक सेवा केंद्र या मिनी बैंक की आईडी कुछ पैसा लेकर आपको प्रदान करती है।

लेकिन किसी भी थर्ड पार्टी कंपनी से ग्राहक सेवा केंद्र की आईडी लेने से पहले उस कंपनी के बारे मे जानकारी जरूर प्राप्त करे नहीं तो आप किसी धोखाधड़ी का शिकार भी हो सकते है। इसलिए पहले पूरी जांच करे और फिर ग्राहक सेवा केंद्र की आईडी लेने के लिए पैसे इन्वेस्ट करे।

इसे भी जरूर पढे :-

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र ओपन करने मे कितने रुपये का खर्च आता है ?

किसी भी Bank Ka Grahak Sewa Kendra Kholne से पहले हम सभी के मन मे यह एक सवाल तो जरूर आता ही है की एसबीआई बैंक कियोस्क बनने या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने मे हमे कितने रुपये का खर्चा आएगा। किसी भी बैंक का CSP Kendra [ Grahk Sewa Kendra ] खोलने का खर्च आपके ऊपर निर्भर है अगर आपके पास स्वयं खुद की दुकान है तो आपको इसमे ज्यादा खर्च नहीं आता है।

लेकिन आपके पास पहले से कोई भी दुकान नहीं है और लेपटॉप, प्रिन्टर, फिंगरप्रिन्ट डिवाइस नहीं है तो आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने मे 80 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। जिसमे ग्राहक सेवा केंद्र के सभी उपकरण जैसे की Laptop, Printer, Fingerprint Device, Furniture ETC. शामिल है।

इसे भी जरूर पढे :- SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर हम कितने रुपये कमा सकते है ?

दोस्तों बैंक सेवा ग्राहक केंद्र खोलकर आप अच्छी कमाई कर सकते है। क्योंकि बैंक के द्वारा अलग अलग काम के लिए आपको अलग अलग कमीशन दिया जाता है। जैसे की नया बैंक खाता खोलने का अलग कमीशन है तो ग्राहक के बैंक अकाउंट मे पैसे जमा करने या पैसे निकालने का कमीशन अलग है।

ग्राहक के बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने का कमीशन आपको अलग से मिलता है तो ठीक इसी प्रकार पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने का कमीशन अलग से मिलता है। इस तरह से बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर अच्छी कमाई आप कर सकते है।

SBI Grahak Sewa Kendra Kaise Khole FAQs –

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए क्या करना चाहिए ?

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जो की ऊपर इस आर्टिकल मे बताए गए है और आपको इसकी पात्रता को पूरा करना होगा जिसकी जानकारी भी ऊपर आर्टिकल मे बताई गई है।

सीएसपी लेने मे कितना खर्चा आता है ?

CSP लेने मे या कहे तो ग्राहक सेवा केंद्र खोलने मे आपको लगभग 80 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का खर्च आता है किसी किस चीज का कितना खर्चा आता है CSP Kendra खोलने मे यह आप ऊपर इस आर्टिकल मे विस्तारपूर्वक देख सकते है।

मैं एसबीआई कियोस्क फ्रेंचाईजी कैसे प्राप्त कर सकता हूँ ?

SBI Kiosk Franchise आप एक नहीं दो तरीके से प्राप्त कर सकते है पहला तरीका है आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर अपने बैंक मैनेजर से बात करके एसबीआई कियोस्क फ्रेंचाईजी प्राप्त कर सकते है और दूसरा तरीका है आप किसी थर्ड पार्टी से संपर्क करके कुछ पैसे इन्वेस्ट करके SBI कियोस्क फ्रेंचाईजी प्राप्त कर सकते है।

ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले ?

अगर आप भी एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र CSP Kendra ओपन करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढे इसमे SBI Grahak Sewa Kendra Open कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताई गई है।

ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे कैसे निकाले ?

ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे निकलवाने के लिए आप अपना आधार कार्ड और अपनी बैंक पासबुक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर लेकर जाए इसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र का व्यक्ति आपको आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकालकर प्रदान कर देगा।

सारांश :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हमने आपको SBI Grahak Sewa Kendra Kaise Khole इसके बारे मे पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताई है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ओर कोई भी सवाल आपके मन मे है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार। आपका दिन शुभ हो।

Share Now

Leave a Comment